Pages

Wednesday, 5 June 2013

चलो अच्छा है हमारे पास गीता औ कुरान तो है



चलो अच्छा है हमारे पास गीता औ कुरान तो है
झूठ को सच करने का एक तरीका आसान तो है

वक़्त  और मुक़द्दर साथ नहीं देता ये अलग बात
ज़माने की फिजां ही बदल दूं ऐसा अरमान तो है

घोडा -गाडी,धन-दौलत औ महल-दुमहला  न सही
पास अपने मेहनत,गैरत,सच्चाई औ ईमान तो है 

मुकेश तुम्हारे पास ईंट मिट्टी औ गारे की न सही
सोने के लिए ज़मीं औ सर के ऊपर आसमान तो है 

मुकेश इलाहाबादी ---------------------------------------

No comments:

Post a Comment