Pages

Wednesday, 10 July 2013

शाख से टूट कर पहले तो खुश हुआ पत्ता

शाख से टूट कर पहले तो खुश हुआ पत्ता
कुछ दूर उडता रहा फिर सूख गया पत्ता

शाख से कलियों टूटीं तो सब को बुरा लगा
सब चुप रहे जब ड़ाल से तोडा गया पत्ता

तपते सूरज ने जला कर खाक किया चमन
दिखता नही अब यहां एक भी हरा पत्ता

मुकेश  इलाहाबादी ........................

No comments:

Post a Comment