Pages

Monday, 22 July 2013

लब पे कुरान लिये फिरते हैं

लब पे कुरान लिये फिरते हैं
दिल मे दुकान लिये फिरते हैं

रोज कसम खाते हैं गीता की
हाथों मे ईमान लिये फिरते हैं

सत्य अहिंसा प्रेम की बाते हैं
तीर औ कमान लिये फिरते हैं

षिर छुपाने के इक छत चाहिये
तमन्ना ऐ मकान लिये फिरते हैं

गरीबी न सही गरीब मिटा दो
हुक्मरान फरमान लिये फिरते हैं

मुकेष इलाहाबादी ..............

No comments:

Post a Comment