Pages

Tuesday, 2 July 2013

किसी का र्दद दिल मे लिये फिरते हैं


 

किसी का र्दद
दिल मे लिये फिरते हैं
कितनी बेशकीमती
जागीर लिये फिरते हैं

उसे फुरसत ही नही
मेरे दिल मे देखे
उसके लिये
क्या क्या तोहफे लिये फिरते हैं

पलट के देखता भी नही जालिम
कि हम उसे मुड़ मुड़ के देखते हैं

मुकेश  इलाहाबादी .....................

No comments:

Post a Comment