हथौड़े की चोट सह गया पत्थर
बुत बन कर मुस्कुराया पत्थर
पत्थर दिल इन्सां क्या समझेगा
कित्तने तूफ़ान सहता है पत्थर ?
कितनी नदियों समेटे है पत्थर ?
यही परवत बन के खड़ा है पत्थर
कितनी दूर और किधर है मंज़िल
राह दिखाता बन मील का पत्थर
मुकेश इलाहाबादी -----------------
बुत बन कर मुस्कुराया पत्थर
पत्थर दिल इन्सां क्या समझेगा
कित्तने तूफ़ान सहता है पत्थर ?
कितनी नदियों समेटे है पत्थर ?
यही परवत बन के खड़ा है पत्थर
कितनी दूर और किधर है मंज़िल
राह दिखाता बन मील का पत्थर
मुकेश इलाहाबादी -----------------
No comments:
Post a Comment