Pages

Saturday, 11 January 2014

ग़रीबी ओढ़ता मज़बूरी बिछाता हूँ

ग़रीबी ओढ़ता मज़बूरी बिछाता हूँ
सुबह से शाम तक रिक्शा चलाता हूँ

याद करता हूँ माँ बाप बीबी बच्चे
फिर कुछ सोचकर लौट आता हूँ

शहर में दंगा और जुलूस  के बीच
मुश्किल से दो चार पैसे कमाता हूँ

राशन किराया औ बच्चों की फीस
आंधी - तूफ़ान में भी मुस्कुराता हूँ

मुकेश इलाहाबादी ------------------

No comments:

Post a Comment