Pages

Tuesday, 20 May 2014

लो फिर वो आ गया

लो फिर वो आ गया
बुझे चराग़ जला गया

बुझी -बुझी आखों में
फिर से नूर आ गया

तपते माह में फिर
बादल बन छा गया

कुछ देर को ही सही
गीत प्रेम का गा गया 

आशिक़ आवारा सही
दिल को मेरे भा गया

मुकेश इलाहाबादी ----

No comments:

Post a Comment