Pages

Wednesday, 7 May 2014

चेतावनी --- हर सवाल का जवाब कंप्यूटर से निकाला जायेगा

चेतावनी ---

हर सवाल का जवाब कंप्यूटर से निकाला जायेगा
देखना एक दिन इन्सान मशीनो में ढ़ाला जाएगा

आज़ादी क़ैद होगी चन्द मुट्ठी भर लोगों के हाथ में
बाकी जनता को गुलामी का टीका लगाया जायेगा

बादल नदियां और समंदर सब के सब सुख जाएंगे
देखना फ़िर रेत से बून्द बून्द पानी निकाला जायेगा

न  सुख़नवर होंगे हम जैसे न सुनने वाले आप जैसे
मशीने ग़ज़ल लिक्खेंगी मशीनो से दाद दिया जायेगा 

बाद कुछ दिनो के ऐसा भी आयेगा, सुन लो ऐ मुकेश
इंसानियत का पाठ सिर्फ़ किताबोँ मे पढ़ाया जाएगा

मुकेश इलाहाबादी -------------------------------------





 

No comments:

Post a Comment