बस तू ही और तेरे दीदार के आगे - पीछे
हम कंहा फिरते हैं दो चार के आगे - पीछे
आसमाँ छू लूँगी इक रोज़ है ये यकीं मुझे
हौसला है मेरी रफ़्तार के आगे - पीछे
तेरा इज़हारे मुहब्बत हो यही सोच के मैंने
फिर रही हूँ तेरे इक़रार के आगे - पीछे
ज़िंदगी मौत से मिल जाएगी रफ़्ता - रफ़्ता
तेरा ग़म है तेरी बीमार के आगे - पीछे
दोस्तों को ही थे मालूम मेरे राज़ सभी
हाथ किस का है मेरी हार के आगे- पीछे
हसरतें हो गयी बेताब न जाने कितनी ?
मेरी पाज़ेब की झंकार के आगे - पीछे
राज़ को राज़ ही रहने दो बताओ न ख़ुमार
किस का ग़म है दिले बीमार के आगे - पीछे
रईसा ख़ुमार --------------------------------
हम कंहा फिरते हैं दो चार के आगे - पीछे
आसमाँ छू लूँगी इक रोज़ है ये यकीं मुझे
हौसला है मेरी रफ़्तार के आगे - पीछे
तेरा इज़हारे मुहब्बत हो यही सोच के मैंने
फिर रही हूँ तेरे इक़रार के आगे - पीछे
ज़िंदगी मौत से मिल जाएगी रफ़्ता - रफ़्ता
तेरा ग़म है तेरी बीमार के आगे - पीछे
दोस्तों को ही थे मालूम मेरे राज़ सभी
हाथ किस का है मेरी हार के आगे- पीछे
हसरतें हो गयी बेताब न जाने कितनी ?
मेरी पाज़ेब की झंकार के आगे - पीछे
राज़ को राज़ ही रहने दो बताओ न ख़ुमार
किस का ग़म है दिले बीमार के आगे - पीछे
रईसा ख़ुमार --------------------------------
No comments:
Post a Comment