ये चैन की नींद सोन वाले क्या जानेंगे
हैं फलक मे कितने सितारे क्या जानेंगे
जिसने कभी गम की स्याही नही देखी
होती है काली कितनी रातें क्या जानेंगे
पक्के महल-दूमहले मे रहने वाले लोग
ये टूटी छप्पर की बरसातें क्या जानेंगे
होती हैं जिनके पाँव के नीचे ज़न्नत
ये होते हैं पाँव के छाले क्या जानेंगे
बहता हो चश्मे हयात पहलू मे जिनके
मुकेश होते हैं ग़म के प्याले क्या जानेंगे
मुकेश इलाहाबादी --------------------
हैं फलक मे कितने सितारे क्या जानेंगे
जिसने कभी गम की स्याही नही देखी
होती है काली कितनी रातें क्या जानेंगे
पक्के महल-दूमहले मे रहने वाले लोग
ये टूटी छप्पर की बरसातें क्या जानेंगे
होती हैं जिनके पाँव के नीचे ज़न्नत
ये होते हैं पाँव के छाले क्या जानेंगे
बहता हो चश्मे हयात पहलू मे जिनके
मुकेश होते हैं ग़म के प्याले क्या जानेंगे
मुकेश इलाहाबादी --------------------
No comments:
Post a Comment