लोग सुन रहे हैं कहानियां गली -गली
मशहूर है मेरी बदनामियाँ गली-गली
ज़माना भी न मिटा पायेगा मेरा वज़ूद
कि फ़ैली है मेरी निशानियाँ गली- गली
बेशक़ बेदखल करके खुश हैं कुछ लोग
मेरे नाम पे फ़ैली है उदासियाँ गली गली
मेरा कुशूर था सच बोलने भर का, पर
ख़िलाफ़ में लगी हैं तख्तियां गली-गली
जब से विरोध में उठा है हाथ मुकेश का
तानाशाह ने बढ़ा दी शख्तियाँ गली-गली
मुकेश इलाहाबादी ------------------------
मशहूर है मेरी बदनामियाँ गली-गली
ज़माना भी न मिटा पायेगा मेरा वज़ूद
कि फ़ैली है मेरी निशानियाँ गली- गली
बेशक़ बेदखल करके खुश हैं कुछ लोग
मेरे नाम पे फ़ैली है उदासियाँ गली गली
मेरा कुशूर था सच बोलने भर का, पर
ख़िलाफ़ में लगी हैं तख्तियां गली-गली
जब से विरोध में उठा है हाथ मुकेश का
तानाशाह ने बढ़ा दी शख्तियाँ गली-गली
मुकेश इलाहाबादी ------------------------
No comments:
Post a Comment