तुम कंही भी जाओगे
लौट के यहीं आओगे
देखना सच जीतेगा
अंजाम यही पाओगे
बर्फ हूँ मै गल जाऊंगा
तुम एक नदी पाओगे
मेरी खामोश घाटी में
अपनी आवाज़ पाओगे
जब लौट के आओगे
मुझको यहीं पाओगे
मुकेश इलाहाबादी --
लौट के यहीं आओगे
देखना सच जीतेगा
अंजाम यही पाओगे
बर्फ हूँ मै गल जाऊंगा
तुम एक नदी पाओगे
मेरी खामोश घाटी में
अपनी आवाज़ पाओगे
जब लौट के आओगे
मुझको यहीं पाओगे
मुकेश इलाहाबादी --
No comments:
Post a Comment