Pages

Friday, 10 October 2014

ह्या का परदा का हटा के देखो

ह्या का परदा का हटा के देखो
ज़रा पलकें अपनी उठा के देखो

आईना तेरा बन तो जाऊं अगर
तुम नज़रें मुझसे मिला के देखो

रूठ के मुझसे बैठो न तुम ज़रा
शिकवा शिकायत मिटा के देखो

क़ायनात सारी नाच उठेगी,तुम
मेरे सुर  से सुर मिला के देखो

मुकेश दो साहिल मिल जाएंगे
प्यार का पल तुम बना के देखो

मुकेश इलाहाबादी --------------

No comments:

Post a Comment