ताज़ा कली सी मुस्कुराती दिखी
छत पर वो कपडे सुखाती दिखी
है बदन जिसका चांदनी चांदनी
सजी संवरी बाज़ार जाती दिखी
सोचता रहता हूँ जिसे दिन रात
छज्जे पे कुछ सोचती सी दिखी
जिसे नाज़ुक समझते रहे लोग
ज़रुरत पे झांसी की रानी दिखी
वो लड़की जिसे छुई - मुई कहा
हर काम में आगे से आगे दिखी
छत पर वो कपडे सुखाती दिखी
है बदन जिसका चांदनी चांदनी
सजी संवरी बाज़ार जाती दिखी
सोचता रहता हूँ जिसे दिन रात
छज्जे पे कुछ सोचती सी दिखी
जिसे नाज़ुक समझते रहे लोग
ज़रुरत पे झांसी की रानी दिखी
वो लड़की जिसे छुई - मुई कहा
हर काम में आगे से आगे दिखी
मुकेश इलाहाबादी ---------------
No comments:
Post a Comment