Pages

Wednesday, 11 March 2015

वह मुझे याद करता नही

वह मुझे याद करता नही
और मै उसे भूलता नही

वो गुमशुदा है नहीं मगर
ढूंढता हूँ तो मिलता नही

लब तो थरथराते हैं मग़र
ज़ुबाँ से कुछ बोलता नही

साथ चलने को है आतुर
क़दम है कि बढ़ाता नही

सुना तो दूँ अपनी कहानी
मुकेश है कि सुनता नही

मुकेश इलाहाबादी ---------

No comments:

Post a Comment