अक्सर
जिन्हे हम कम जानते हैं
उनके बारे मे ज़्यादा सोचते हैं
और बहुत कम सोचते हैं
जिनके बारे में
बहुत ज़्यादा जानते हैं
इसे तरह
दुनिया से बाख़बर
और नज़दीकियों से बे- खबर होते हैं
घर में माँ कई दिनों से बीमार है
कई दिनों से बुखार है
नहीं पता,
मगर
शाहरुख़ खान
और मोदी को छींक आयी है
पता है
तुम्हे क्या मालूम मुकेश बाबू ?
यही दुनिया है
और दुनिया ऐसी ही है
और ऐसी ही रहेगी
मुकेश इलाहाबादी -----------------
जिन्हे हम कम जानते हैं
उनके बारे मे ज़्यादा सोचते हैं
और बहुत कम सोचते हैं
जिनके बारे में
बहुत ज़्यादा जानते हैं
इसे तरह
दुनिया से बाख़बर
और नज़दीकियों से बे- खबर होते हैं
घर में माँ कई दिनों से बीमार है
कई दिनों से बुखार है
नहीं पता,
मगर
शाहरुख़ खान
और मोदी को छींक आयी है
पता है
तुम्हे क्या मालूम मुकेश बाबू ?
यही दुनिया है
और दुनिया ऐसी ही है
और ऐसी ही रहेगी
मुकेश इलाहाबादी -----------------
No comments:
Post a Comment