कुछ चीज़ें
होती हैं
और सिर्फ होती हैं
जैसे कि,
गुलाब,गुलाबी होता है
और खूबसूरत होता है
आसमान नीला होता है
भव्य और प्यारा दिखता है
कोयल जब भी बोलती है
कानो को अच्छा लगता है
बिना सरगम जाने भी
उसी तरह तुम भी
मुझे अच्छी लगती हो
बस कह दिया न
अच्छी लगती हो
मुकेश इलाहाबादी ----------
होती हैं
और सिर्फ होती हैं
जैसे कि,
गुलाब,गुलाबी होता है
और खूबसूरत होता है
आसमान नीला होता है
भव्य और प्यारा दिखता है
कोयल जब भी बोलती है
कानो को अच्छा लगता है
बिना सरगम जाने भी
उसी तरह तुम भी
मुझे अच्छी लगती हो
बस कह दिया न
अच्छी लगती हो
मुकेश इलाहाबादी ----------
No comments:
Post a Comment