Pages

Monday, 20 April 2015

आज भी दिल किसी के हिज़्र औ तस्सवुर में रहा आया

आज भी दिल किसी के हिज़्र औ तस्सवुर में रहा आया
सुबह से शाम तलक दिले नादाँ कल सा मायूस पाया
जब - जब फुर्सत रही दिल खयाले यार में मशगूल रहा
मुहब्बत है ही ऐसी शै जिसमे हर इंसा को डूबता पाया
मुकेश इलाहाबादी ---------------------------------------

No comments:

Post a Comment