तुम मगरूर हो तुमसे पूछा न जाएगा,
हमसे भी हाल ऐ दिल बताया न जाएगा
वो कोई और होंगे, ईश्क में गुलामी करें
हमसे ये नाज़ो नखरे उठाया न जाएगा
आज नहीं तो कल इज़हार हो ही जाएगा
ईश्क होगा तो तुमसे छुपाया न जाएगा
अभी हम तुम अकेले हैं बता दो वरना
सरे महफ़िल, तुमसे जताया न जाएगा
मुकेश इलाहाबादी -------------------
हमसे भी हाल ऐ दिल बताया न जाएगा
वो कोई और होंगे, ईश्क में गुलामी करें
हमसे ये नाज़ो नखरे उठाया न जाएगा
आज नहीं तो कल इज़हार हो ही जाएगा
ईश्क होगा तो तुमसे छुपाया न जाएगा
अभी हम तुम अकेले हैं बता दो वरना
सरे महफ़िल, तुमसे जताया न जाएगा
मुकेश इलाहाबादी -------------------
No comments:
Post a Comment