Pages

Wednesday, 15 April 2015

दिल में तेरी याद रहती है

दिल में तेरी याद रहती है
लबों पे फ़रियाद रहती है
उजड़ा उजड़ा दिले -मकाँ
उदासी आबाद रहती है
है तीरगी मेरा हमसाया
वो शाम के बाद रहती है
तुम्हारे जाने के बाद से
तबियत नाशाद रहती है
मुकेश इलाहाबादी ---------

No comments:

Post a Comment