गोरी तेरा ऐसा रूप सलोना
कर गयी मुझपे जादू टोना
गुम-शुम गुम-शुम रहता हूँ
भूल गया हूँ जगना - सोना
तेरे गालों की उलझी लट मे
मै चाहूँ हर दम होना खोना
सिर्फ यही, ख़्वाहिश अपनी
चाहूँ हर जनम में तेरा होना
तेरी यादों बातों की खुशबू,
महक रहा है कोना - कोना
मुकेश इलाहाबादी ---------
कर गयी मुझपे जादू टोना
गुम-शुम गुम-शुम रहता हूँ
भूल गया हूँ जगना - सोना
तेरे गालों की उलझी लट मे
मै चाहूँ हर दम होना खोना
सिर्फ यही, ख़्वाहिश अपनी
चाहूँ हर जनम में तेरा होना
तेरी यादों बातों की खुशबू,
महक रहा है कोना - कोना
मुकेश इलाहाबादी ---------
No comments:
Post a Comment