Pages

Wednesday, 20 January 2016

तुम आते हो तो आता है वसंत

तुम आते हो तो आता है वसंत
वर्ना जाने कहाँ रहता है वसंत
ढूंढता फिरूँ बागों में  बहारों में
तुम बिन छुपा रहता  है वसंत
कोयल  की  कुहू  मोर की पिऊ
कई कई रागों मे गाता है वसंत
गेंदा, डहलिया और सूरजमुखी
सभी दिशाएँ महकाता है वसंत
देखो तुम रूठ के न जाओ प्रिये
तुम्ही से, मिलने आता है वसंत

मुकेश इलाहाबादी ----------------

No comments:

Post a Comment