Pages

Monday, 4 January 2016

सांवली कजरारी रात थी


तुमसे
मुलाकत की
वो सांवली कजरारी रात थी
जब तुम 
किसी बात पे
खिलखिला के हँसी थी
और
झर झर झरे थे
हरश्रृंगार,
टोकरा भर के
जिन्हे मैंने
अपनी अंजुरी में समेट
उछाल दिया था
अनंत आकाश में
और यह आकाश
सुरमई और सुर्ख
जिसमे
उग आये थे तमाम
चमकते सितारे
और ,,,,  उनके बीच एक चाँद
जो मेरी मुठ्ठी में था उस रात
मुस्कुराता हुआ
महकता हुआ
हरश्रृंगार की तरह

(सुमी , याद है न तुम्हे ये सब - सच सच बताना )

मुकेश इलाहाबादी -------------------------------

मुकेश इलाहाबादी ------

No comments:

Post a Comment