आग
बुझ चुकी है
राख बाकी है
रह रह के
राख कुरेदता हूँ
भीतर राख से
लिपटे कुछ अंगारे शेष हैं
मुह अलाव के पास
ले जाकर फूंकता हूँ
अंगारे चमकने लगते हैं
सुर्ख सेव सा
तुम्हारे गाल याद आये
कुछ राख उड़ के
आँखों में आ गयी
गमछे से
राख और आँसू
पोंछूँगा
और अलाव की
सोंधी सोंधी गमक
में ऊँघता रहूंगा
और खाब में
देखूँगा तुम्हे
बहुत देर तक
मुकेश इलाहबदी --------
बुझ चुकी है
राख बाकी है
रह रह के
राख कुरेदता हूँ
भीतर राख से
लिपटे कुछ अंगारे शेष हैं
मुह अलाव के पास
ले जाकर फूंकता हूँ
अंगारे चमकने लगते हैं
सुर्ख सेव सा
तुम्हारे गाल याद आये
कुछ राख उड़ के
आँखों में आ गयी
गमछे से
राख और आँसू
पोंछूँगा
और अलाव की
सोंधी सोंधी गमक
में ऊँघता रहूंगा
और खाब में
देखूँगा तुम्हे
बहुत देर तक
मुकेश इलाहबदी --------
No comments:
Post a Comment