Pages

Tuesday, 15 March 2016

रात जब हम सोते हैं

एक मत्ला दो शे'र
---------------------

रात जब हम सोते हैं
तेरे ही ख्वाब होते हैं
महफ़िल में मुस्काते
औ तन्हाई में रोते हैं
बिछड़ के तुझसे हम
कितना कुछ खोते हैं

मुकेश इलाहाबादी --

No comments:

Post a Comment