Pages

Monday, 25 July 2016

सारी क़ायनात की ख़ूबसूरती

सारे,
क़ायनात की ख़ूबसूरती
तुम पे उतर आती है
जब, तुम सजा लेती हो
माथे पे लाल बिंदी
और,
सिर को ढँक कर पल्लू से
झुका लेती हो
बड़ेरी अँखियाँ
सच !
तब तुम
बहुत प्यारी लगती हो
सच, बहुत - बहुत प्यारी
लगती हो तुम, सुमी

मुकेश इलाहाबादी -----

No comments:

Post a Comment