Pages

Friday, 13 January 2017

इक अनकहा सच


इक अनकहा सच
------------------

तुम
हवा हो
खाद हो
पानी हो
धूप हो
तुम इक, खिला हुआ
फूल हो
जिसकी महक से
सुवासित है
मेरा रोम - रोम

मुकेश इलाहाबादी---

No comments:

Post a Comment