तमाम रस्ते थे मेरे ज़ानिब मगर
रुके थे राह में, तेरी खातिर मगर
कि जाने कब ख्वाब में तू जा जाये
कुछ यही सोच, न सोये फिर मगर
जनता हूँ तेरी सोच में मैं हूँ ही नहीं
मेरी रग रग में शामिल है तू मगर
मुकेश इलाहाबादी ------------------
रुके थे राह में, तेरी खातिर मगर
कि जाने कब ख्वाब में तू जा जाये
कुछ यही सोच, न सोये फिर मगर
जनता हूँ तेरी सोच में मैं हूँ ही नहीं
मेरी रग रग में शामिल है तू मगर
मुकेश इलाहाबादी ------------------
No comments:
Post a Comment