आवारा
बादल सा
बरस के खाली हो जाना
चाहता हूँ
किसी भी खेत पे
मैदान पे नदी में
नाले में
मगर नहीं
नहीं बरसूँगा उमडूंगा - घुमडूंग
बहूँगा देर तक - दूर तक
हवा के संग संग
जब तक मिलेगी नहीं वो धरती
जो तप रही होगी
जल रही होगी
सिर्फ और सिर्फ
मेरे इंतज़ार में
(सुमि के लिए )
मुकेश इलाहाबादी -----------
बादल सा
बरस के खाली हो जाना
चाहता हूँ
किसी भी खेत पे
मैदान पे नदी में
नाले में
मगर नहीं
नहीं बरसूँगा उमडूंगा - घुमडूंग
बहूँगा देर तक - दूर तक
हवा के संग संग
जब तक मिलेगी नहीं वो धरती
जो तप रही होगी
जल रही होगी
सिर्फ और सिर्फ
मेरे इंतज़ार में
(सुमि के लिए )
मुकेश इलाहाबादी -----------
No comments:
Post a Comment