Pages

Tuesday, 25 April 2017

आदम और हव्वा हर रोज़ चढ़ते हैं पर्वत हव्वा

आदम
और हव्वा हर रोज़
चढ़ते हैं पर्वत
हव्वा
हौले हौले  चढ़ रही होती है
शिखर - पूरा आनंद लेती हुई
प्रकृति का चढ़ाई का

जब कि
आदम न जाने किस हड़बड़ी में
और जल्दी में
ऊपर तक जाता है
और शिखर छू कर वापस भी आ जाता है
जब की हव्वा अभी शुरुआत ही कर रही होती है
शिखर छूने का
पर वो आदम को वापस आते देख खुद भी
मुड़ जाती है वापस
उदास,अन्यमनस्क शिखर छूने की चाह लिए दिए
पर आदम तो आनन्दिन हो रहा होता है
शिखर छू लेने की खुशी में बिना हव्वा की परवाह किये 

मुकेश इलाहाबादी ------------------




No comments:

Post a Comment