Pages

Wednesday, 7 June 2017

ज़िगर में इक और खंज़र उतर जाने दे

ज़िगर में इक और खंज़र उतर जाने दे
तेरे हिज़्र से तो बेहतर मुझे मर जाने दे

पतवार छोड़ दी नाव के पाल खोल दिए 
अब जिधर लहरें ले जाएं, उधर जाने दे

ईश्क़ मेरा मज़हब इश्क़ ही मेरा ईमान 
मत रोक मुझे मुहब्बत के नगर जाने दे

फूल सा खिला ज़माने भर को खुशबू दी
अब मुरझा गया हूँ, मुझे बिखर जाने दे

मेरे चाहने वाले किसी तौर मरने न देंगे
मै मर जाऊँ तब उन तक खबर जाने दे 

मुकेश इलाहाबादी ---------------------

No comments:

Post a Comment