जब
कभी तुम्हारे बारे में सोचता हूँ
तो लगता है
तुम सिर्फ और सिर्फ मुहब्बत करने के लिए
बनी हो
मासूम सुआ पंखी सी आँखे
मूँगिया होंठ
अजीब कशिश भरा नमकीन चहेरा
जिससे सिर्फ
और सिर्फ मुह्हबत किया जा सकता है
बिना थके
बिना रुके
बिना ऊबे
अनंत काल तक
तब तक जब तक कि
दो जिस्म एक जान नहीं हो जाते
व्यष्टि समष्टि में समाहित नहीं हो जाते
सच ! सुमी तुम ऐसी ही हो
बिलकुल ऐसी ही
सच्ची - मुच्ची - तेरी कसम
मुकेश इलाहाबादी -----------
कभी तुम्हारे बारे में सोचता हूँ
तो लगता है
तुम सिर्फ और सिर्फ मुहब्बत करने के लिए
बनी हो
मासूम सुआ पंखी सी आँखे
मूँगिया होंठ
अजीब कशिश भरा नमकीन चहेरा
जिससे सिर्फ
और सिर्फ मुह्हबत किया जा सकता है
बिना थके
बिना रुके
बिना ऊबे
अनंत काल तक
तब तक जब तक कि
दो जिस्म एक जान नहीं हो जाते
व्यष्टि समष्टि में समाहित नहीं हो जाते
सच ! सुमी तुम ऐसी ही हो
बिलकुल ऐसी ही
सच्ची - मुच्ची - तेरी कसम
मुकेश इलाहाबादी -----------
No comments:
Post a Comment