Pages

Friday, 22 September 2017

'कुर्सी

गुफा
से निकले हुए लोगों ने
'कुर्सी' बनाई,
अपने राजा के लिए
ज़मीन पे बैठे - बैठे

राजा
आज भी कुर्सी पे बैठा है शान से
कुर्शी बनाने वाले ज़मीन पे

सबसे
पहली कुर्शी 'पत्थर' की थी
फिर इंसान ने लकड़ी की कुर्शी बनाई
बाद में सोने चाँदी हीरे जवाहरात की भी
कुर्सियां बनाई जाने लगीं
इतिहास में तो कई बार नरमुंडों की भी कुर्सियां बनाई गयी
और फिर उसपे बैठ के 'राजा' बहुत खुश हुआ

कुर्शी
बनाई गयी थी
ताकि इस्पे बैठा हुआ
राजा - राज्य में
सुख शांति समृद्धि लाएगा

कई बार ऐसा भी हुआ
कुर्शी की वजह  से ही
सुख शांति और समृद्धि राज्य से विदा हो गईं

सबसे पहली कुर्शी पत्थर की थी
पर अब तो राजा भी कई बार पत्थर का हो जाता है
भले ही कुर्शी किसी भी धातु की हो

मुकेश इलाहाबादी -------------------------


No comments:

Post a Comment