कभी इस नाचीज़ पे भी कुछ करम किया करो
झूठ - मूठ ही सही हाल - चाल पूछ लिया करो
रम न पियो व्हिस्की न पियो सिगरेट न पियो
मगर जामे ईश्क़ तो कभी कभी पी लिया करो
हम भी इसी शहर में मुद्दतों से रहते हैं, मुकेश
गर हमारी गली से गुज़रो,तो मिल लिया करो
मुकेश इलाहाबादी -----------------------------
No comments:
Post a Comment