Pages

Saturday, 10 February 2018

जैसे तुम, ढालती हो कप में, चाय,

जैसे
तुम, ढालती हो
कप में,
चाय, धीरे - धीरे
बस, ऐसे ही ढारो
अपनी हँसी धीरे - धीरे
ताकि भरता जाये
मेरा खालीपन धीरे - धीरे
कप की मानिंद

मुकेश इलाहाबादी ------------

No comments:

Post a Comment