Pages

Thursday, 8 February 2018

अगर हमारे ज़ख्मो को कुरेदा जायेगा

अगर हमारे ज़ख्मो को कुरेदा जायेगा
ईंट गारा और पत्थर ही पाया जायेगा

अपने हित की बात करने जाऊँगा तो
धकियाया जायेगा गरियाया जायेगा

हमसे ही ताजमहल तामील कराया के
हमारा ही हाथ - अंगूठा काटा जायेगा

रियाया हैं हम, हम  रियाया ही रहेंगे
कोई राजा हो हुकुम चलाया जायेगा

मुकेश इलाहाबादी ------------------

No comments:

Post a Comment