उसने,
कहा - "आओ ! तुम्हे जादू दिखाऊँ "
"दिखाओ" ! हुलस के दुसरे ने कहा
"अपनी आँखे बंद करो" - पहले ने कहा
मासूमियत से सामने वाले ने आँखे बंद कर लीं
पहले वाले ने ,
सामने वाले के दोनों कंधो पे अपने दोनों हाथ रक्खे
फिर अपने होठों को गोल - गोल किया
और ,,,,, रख दिए - बड़ी आहिस्ता से
पलकों पे
और, फुसफुसा के कहा "जादू दिखा ?"
"हाँ दिखा "
और वो जादू देखने में मशगूल हो गयी
(शायद एक जादू ऐसे भी देखा और दिखाया जाता है )
मुकेश इलाहाबादी -----------------------------------
कहा - "आओ ! तुम्हे जादू दिखाऊँ "
"दिखाओ" ! हुलस के दुसरे ने कहा
"अपनी आँखे बंद करो" - पहले ने कहा
मासूमियत से सामने वाले ने आँखे बंद कर लीं
पहले वाले ने ,
सामने वाले के दोनों कंधो पे अपने दोनों हाथ रक्खे
फिर अपने होठों को गोल - गोल किया
और ,,,,, रख दिए - बड़ी आहिस्ता से
पलकों पे
और, फुसफुसा के कहा "जादू दिखा ?"
"हाँ दिखा "
और वो जादू देखने में मशगूल हो गयी
(शायद एक जादू ऐसे भी देखा और दिखाया जाता है )
मुकेश इलाहाबादी -----------------------------------
No comments:
Post a Comment