Pages

Monday, 23 April 2018

मै चींखना चाहता हूँ

मै
चींखना चाहता हूँ
चींख नहीं पाता
सिर्फ गों - गों कर के रह जाता हूँ
रोना चाहता हूँ - रो नहीं पाता
हँसना चाहता हूँ तो
हँसी की नदी न जाने किस रेगिस्तान में
जा के सूख जाती है ?
लेकिन
टी वी के रिमोट का बटन दबाते ही
मुझे हँसी आने लगती है
रोना भी आने लगता है
किसी गलत बात पे गुस्सा भी आने लगता है
यंहा तक कि मुट्ठियां भी भींच जाती हैं
और छोटी छोटी दुःख भरी घटनाओं पर
घंटो के लिए उदास हो जाता हूँ

(कंही टी वी के रोमोट का एक बटन मेरे
दिमाग़ में तो नहीं फिट हो गया है ?

मुकेश इलाहाबादी --------------------------

No comments:

Post a Comment