Pages

Saturday, 9 June 2018

सुबह से जो छत पे मुस्कुरा रही थी धूप

सुबह से जो छत पे मुस्कुरा रही थी धूप
साँझ होते ही उदास हो उतर गयी धूप
जब तक पिता थे सर पे घना साया था
बाद उसके ज़िंदगी गर्म दोपहर की धूप
सर्द मौसम में देती हैं अजब सी गर्मी
इसी लिए सेंकता हूँ तेरी यादों की धूप

मुकेश इलाहाबादी ----------------------

No comments:

Post a Comment