Pages

Friday, 27 July 2018

बुद्धिजीवी होने के विशिष्ट अहसास से भरा पूरा पाता हूँ

बारिश
की हल्की हल्की फुहार वाले दिन
या फिर जेठ की चिपचिपी गर्मी वाले दिन
या फिर जाड़े में कोहरे की चादर ओढ़े हुई दोपहर में
कनॉट प्लेस के बरामदे में टहलते हुए
पॉप कॉर्न खाते हुए या
फिर कॉफी हॉउस में कॉफ़ी पी कर
सिगरेट के छल्ले उड़ाते हुए जब
मै मौजूदा राजनीति पे गरमा गरम बहस कर के
कुछ भद्दे चुटकुलों को अपने मित्रों से शेयर कर के
कुछ न मौजूद मित्रों की आलोचना कर के
वापस अपने दड़बे नुमा कमरे में आता हूँ
तो अपनी तमाम हीनग्रंथियों पे विजय पाते हुए
खुद को बुद्धिजीवी होने के विशिष्ट अहसास से भरा पूरा पाता हूँ

मुकेश इलाहाबादी -----------------

No comments:

Post a Comment