Pages

Thursday, 23 August 2018

लड़ेगा झगडेगा और मनुहार करेगा

लड़ेगा झगडेगा और मनुहार करेगा
जो शख्श तुमसे सच्चा प्यार करेगा

हो सकता है किसी बात पे झूठा कहे
ज़रूरत पड़े तो तुमपे एतबार करेगा

गर रूठ के तुम उससे मुँह फुला लो
छेड़ छेड़,बात तुमसे बार बार करेगा

गर देखेगा तुम्हारे आस पास खतरा
सबसे पहले तुमको खबरदार करेगा 

दिन हो कि रात हो या हो शुबो शाम
प्यार करने वाला सिर्फ प्यार करेगा

मुकेश इलाहाबादी -----------------

No comments:

Post a Comment