Pages

Tuesday, 21 August 2018

ये तो दुनिया है इसी तरह चलती रहेगी


ये तो दुनिया है इसी तरह चलती रहेगी
कंही तूफ़ान होगा तो कंही आग लगेगी 

आज हम यंहा हैं कल हम लोग न होंगे
दुनिया फिर भी इसी तरह चलती रहेगी

ज़माने की कब तक तुम परवाह करोगी
दुनिया तो हर हाल में बदनाम ही करेगी

आ हम भी ईश्क़ की दास्तान लिख जाएं
फिर दुनिया हमें भी सदियों सुनती रहेगी

मुकेश तुम्हे जो सही लगता है तुम करो
दुनिया का क्या ? वो तो कुछ भी कहेगी

मुकेश इलाहाबादी -----------------------

No comments:

Post a Comment