Pages

Monday, 19 November 2018

आप की तस्वीर डाउनलोड करूंगा

सुना
है, ऐसा सॉफ्टवेयर आने वाला है
जो किसी भी व्यक्ति की तस्वीर को
डाउनलोड करने से उस व्यक्ति का क्लोन डाउन लोड हो सकेगा
आप उससे सच्ची मुच्ची के व्यक्ति की तरह बात कर सकोगे
हंस सकोगे लड़ सकोगे
सच -
उस दिन सब से पहले आप की तस्वीर डाउनलोड करूंगा
और खूब बातें करूंगा

मुकेश इलाहाबादी ---

No comments:

Post a Comment