Pages

Sunday, 25 November 2018

भाई को भाई से लड़वाएं ऐसे हमारे राम नहीं हैं

भाई को भाई से लड़वाएं ऐसे हमारे राम नहीं हैं
अपने लिए मंदिर चाहें, ऐसे हमारे राम नहीं हैं

संसार के ज़र्रे ज़र्रे में जिनकी सत्ता जिनका घर
इक ईमारत में समां जाएँ ऐसे हमारे राम नहीं हैं

मुकेश इलाहाबादी -------------------------------

No comments:

Post a Comment