सुना है,
लाल और काले पे
प्रतिबंध लगा दिया गया है
हरा तो पहले से ही संदेह के घेरे में है
इनके अलावा बाकी बग़ावती रंगो की पहचान की जा रही है
हमने तो ये भी सुना है
सरदार को सिर्फ गेरुआ रंग पसंद है
इसलिए सारी सरकारी ग़ैर सरकारी सभी इमारतें और मकान गेरुआ रंग मे तब्दील कर दिए जाएंगे
सिर्फ इमारतें ही नहीं
सड़कें, पुल, पेड़, पौधे, मंदिर, मस्जिद, असमान और बादल सभी कुछ गेरूए रंग में रंगे जाएँगे
लिहाज़ा जिन्हे और कोई रंग पसंद है
वे खुशी से बस्ती और कबीला छोड़ कर जा सकते हैं
मुकेश इलाहाबादी,,,,,,,,
लाल और काले पे
प्रतिबंध लगा दिया गया है
हरा तो पहले से ही संदेह के घेरे में है
इनके अलावा बाकी बग़ावती रंगो की पहचान की जा रही है
हमने तो ये भी सुना है
सरदार को सिर्फ गेरुआ रंग पसंद है
इसलिए सारी सरकारी ग़ैर सरकारी सभी इमारतें और मकान गेरुआ रंग मे तब्दील कर दिए जाएंगे
सिर्फ इमारतें ही नहीं
सड़कें, पुल, पेड़, पौधे, मंदिर, मस्जिद, असमान और बादल सभी कुछ गेरूए रंग में रंगे जाएँगे
लिहाज़ा जिन्हे और कोई रंग पसंद है
वे खुशी से बस्ती और कबीला छोड़ कर जा सकते हैं
मुकेश इलाहाबादी,,,,,,,,
No comments:
Post a Comment