तुम्हारी ,
यादें 'व्हाट्स ऐप ' के मेसेज नहीं
जिन्हे डिलीट कर
दुसरे के मेसेज सेव कर लूँ
तुम्हारी हंसी
कोई इमोजी नहीं जिसे
जिसे फॉरवर्ड कर
किसी और के साथ शेयर कर सकूँ
और - अगर तुम्हारी यादें
खूबसूरत मेसेज
और मेरा दिल एंड्रॉइड फ़ोन
तो तुम्हारी यादों के मेसेज
मेरे वो प्राइवेट मेसज हैं
जिन्हे मै हरगिज़- हरगिज़ शेयर नहीं कर सकता
किसी से भी कभी भी
ये बात कान खोल कर सुन लो
और समझ लो
मेरी सुमी !
मेरी प्यारी सुमी
मुकेश इलाहाबादी ---------------------
यादें 'व्हाट्स ऐप ' के मेसेज नहीं
जिन्हे डिलीट कर
दुसरे के मेसेज सेव कर लूँ
तुम्हारी हंसी
कोई इमोजी नहीं जिसे
जिसे फॉरवर्ड कर
किसी और के साथ शेयर कर सकूँ
और - अगर तुम्हारी यादें
खूबसूरत मेसेज
और मेरा दिल एंड्रॉइड फ़ोन
तो तुम्हारी यादों के मेसेज
मेरे वो प्राइवेट मेसज हैं
जिन्हे मै हरगिज़- हरगिज़ शेयर नहीं कर सकता
किसी से भी कभी भी
ये बात कान खोल कर सुन लो
और समझ लो
मेरी सुमी !
मेरी प्यारी सुमी
मुकेश इलाहाबादी ---------------------
No comments:
Post a Comment