Pages

Monday, 1 April 2019

चाँद मगरूर नहीं है तो

अगर
चाँद मगरूर नहीं है तो उसे भूलने की बीमारी है
रात मैंने
उससे पूछा "मुझसे  दोस्ती करोगे?"
चाँद ने मुझे देखा
कुछ सोचा
मुस्कुराया
कुछ जवाब देता
इसके पहले बादलों ने उसे ढँक लिया

बादलों से बाहर जब तक निकलता चाँद
तब तक वो सफर करता हुआ बहुत आगे निकल चूका था
और ये बात भूल भी चूका था "कि मैंने उससे दोस्ती का हाथ माँगा है "

मुकेश इलाहाबादी ---------------------------------




No comments:

Post a Comment