Pages

Sunday, 29 December 2019

मै भी नाराज़ होऊँ कोई मुझे भी मनाये तो

मै भी नाराज़ होऊँ कोई मुझे भी मनाये तो
कोई लतीफ़ा सुनाए और मुझको हँसाए तो

बहुत सर्द मौसम है ये अलाव से न जाएगी
अपनी मुहब्बत का कोई अलाव जलाये तो

हमने तो अजनबियों को भी अपना बनाया
कोई शिद्दत से मुझको भी गले लगाए तो

मुद्दतों हुई तनहा बैठे हुए वीराने में,चाहत है
मुकेश कभी कोई मुझसे भी मिलने आये तो

मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment