Pages

Monday, 9 December 2019

कभी उदास होता हूँ

एक
-----
जब
कभी उदास होता हूँ
तुम्हे याद कर लेता हूँ
और - मन
गुदगुदी से भर जाता है
दो
-----
जब कभी
उदास होता हूँ
सोचता हूँ
तुम्हे, और देखता हूँ खिड़की
दूर तक फ़ैली सन्नाटी सड़क को
बेवज़ह - देर तक
मुकेश इलाहाबादी -----------

No comments:

Post a Comment