माँ
घूमती है,
तकली की तरह
पूरे घर मे
कातती है सतत
धागा प्रेम और वात्सल्य का फिर पिता
अपने मज़बूत ताने बाने मे कस के बुनते हैं
एक महीन, मुलायम चादर
जिसे ओढ़ा के वे
बचा लेते हैं हमे
जिंदगी की
ठिठुरती रातों से
घूमती है,
तकली की तरह
पूरे घर मे
कातती है सतत
धागा प्रेम और वात्सल्य का फिर पिता
अपने मज़बूत ताने बाने मे कस के बुनते हैं
एक महीन, मुलायम चादर
जिसे ओढ़ा के वे
बचा लेते हैं हमे
जिंदगी की
ठिठुरती रातों से
मुकेश इलाहाबादी,,,,
No comments:
Post a Comment